जयपुर : एक दर्जन से ज्यादा इलाकों में आज शाम नहीं होगी पानी की सप्लाई, 1.75 लाख घर होंगे प्रभावित

By: Ankur Wed, 01 Dec 2021 1:30:08

जयपुर : एक दर्जन से ज्यादा इलाकों में आज शाम नहीं होगी पानी की सप्लाई, 1.75 लाख घर होंगे प्रभावित

राजधानी जयपुर में आज पीएचईडी मेंटेनेंस और रिपेयरिंग के काम के चलते सुबह 10 से शाम 6 बजे तक शट डाउन किया गया हैं। पीएचईडी जयपुर के सुप्रिडेंट इंजीनियर शुभांशु दीक्षित ने बताया कि बीसलपुर प्रोजेक्ट के तहत रामनिवास बाग और अमानीशाह में बने पम्प हाउस की सफाई और रिपेयरिंग का काम करवाया जा रहा है। इस शटडाउन के कारण इन पम्प हाउस से जिन एरिया में शाम को पानी सप्लाई किया जाता है वह नहीं होगा। इसकी वजह से आज शाम जयपुर के एक दर्जन से ज्यादा इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी जिससे 1.75 लाख घर प्रभावित होंगे। जयपुर के 35 फीसदी एरिया में पानी की एक समय की सप्लाई आज प्रभावित रहेगी। हालांकि 2 दिसंबर से सप्लाई सामान्य हो जाएगी।

सुप्रीडेंट इंजीनीयर दीक्षित ने बताया कि शट डाउन के कारण आज दिन में वीकेआई रोड नंबर 9 से 14, जीवन दीप कॉलोनी, निवारू रोड की आंशिक कॉलोनियों, मुरलीपुरा, विद्याधर नगर के सेक्टर 1 से 9, अम्बाबाड़ी, सीकर रोड, रामनगर (लंकापुरी) शास्त्री नगर, नाहरी का नाका, भट्‌टा बस्ती ब्लॉक सी व डी, शिवाजी नगर, व्यास कॉलोनी, सुभाषनगर, बनीपार्क, गोपालबाड़ी, मोदीखाना, रामचन्द्र चौकड़ी, घाटगेट, आमेर, जयसिंहपुरा खोर, ईदगाह, बासबदनपुरा, ब्रह्मपुरी, वन विहार, दिल्ली बाइपास की कॉलोनियों में पानी की सप्लाई नहीं होगी। वहीं चारदीवारी के जिन एरिया में रात 8 बजे में पानी की सप्लाई होती है वह भी कम प्रेशर के साथ की जाएगी।

ये भी पढ़े :

# हनुमानगढ़ : पेंट की बिल्टी की आड़ में डोडा पोस्त और अफीम की तस्करी, पकड़ा गया ट्रक ड्राइवर

# ब्राजील में भी Omicron ने दी दस्तक, साउथ अफ्रीका से लौटे 2 यात्री मिले संक्रमित

# अजमेर : काम मांगने इंदौर से आई थी महिला, होटल मालिक ने इंटरव्यू के बहाने किया दुष्कर्म

# दिल्ली में 8 रूपए सस्ता हुआ पेट्रोल, केजरीवाल सरकार ने घटाया VAT

# Omicron in India: 'जोखिम वाले' देशों से महाराष्ट्र लौटे 6 यात्री निकले कोरोना पॉजिटिव, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पुणे भेजे गए सैंपल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com